गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत हुरलुंग पंचायत की रहने वाली कौशल्या देवी ने बुधवार को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर जमीन में कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने एसडीएम को दिए आवेदन में कहा है कि मौजा हुरलुंग अन्तर्गत खाता सं. 19, प्लॉट सं. 139, रकवा-3 डिसमिल, प्लॉट सं. 130 रकवा- 2 डिसमिल एवं प्लॉट सं. 136 सवा डिसमिल जमीन जो मेरी खरीदगी जमीन है तथा न्यायालय से डिग्री भी प्राप्त है। जिसमें गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जाता है।
पीड़िता ने बताया कि उक्त जमीन में जब वह काम लगाती है तो दबंगों द्वारा मारपीट, गाली गलौज और धक्का मुक्की किया जाता है। बताया कि पिछले दिनों जब वह जमीन में दीवार दे रही थी तो उक्त दबंगों द्वारा लड़ाई झगडा की घटना को अंजाम दिया गया। ततपश्चात गोमिया अंचल अमीन से मापी कर नक्शा भी बनाया गया। बावजूद उसके उक्त लोगों द्वारा जमीन में काम कराने पर बराबर मुझे अथवा मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। बेरमो एसडीएम ने पीड़िता को आश्वस्त किया कि आप जमीन पर काम करें प्रशासन आपका सहयोग करेगा।