गोमिया। गोमिया प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर आईईएल मूनलाट चौक निवासी राज कुमार सिंह के दिव्यांग पुत्र उमाशंकर सिंह (30) की मौत बीती रात ठंड लगने से हो गई। मृतक के पिता राज कुमार ने बताया कि रात्रि भोजन के बाद उमाशंकर सोने चला गया। मध्य रात्रि वह ठंढ से कांपने लगा, बिगड़ती तबियत को देखते हुए परिजनों ने उसे पहले स्वांग के एक निजी अस्पताल फिर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी ठंढ लगने से मौत की पुष्टि की गई।
बताया कि मृतक घर में इकलौता कमाऊ था जो कैटरिंग का कार्य करता था, उसी से परिवार की जीविका चलती थी। पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी कर शादी हुई थी।
घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमन देवी समेत पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सीओ ने दिया आश्वासन
इधर गोमिया सीओ सीओ ओपी मंडल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को गोमिया बीडीओ से आवश्यक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
बड़की सीधाबारा के दो लोगों की गई थी जान जान
इस घटना से पूर्व बड़की सीधाबारा पंचायत के दो लोगों की कथित रूप से ठंड लगने के कारण मौत होने का मामला सामने आया था।
मृतक का File Photo