शनिवार दिनांक 19 दिसंबर को यूको बैंक बक्सर के द्वारा आईमास कम्प्युटर एडुकेशन, बक्सर में एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से आईमास बक्सर सेंटर में पढ़ने वाले सभी छत्रों का जीरो बैलेन्स अकाउंट खोला गया। उक्त मौके पर यूको बैंक बक्सर के शाखा प्रबन्धक श्रीमती पृतु सिन्हा, बैंक कर्मी मुन्ना वर्मा एवं आईमास बक्सर के निदेशक श्री राजीव कुमार ओझा के साथ साथ कई बैंक कर्मी व आईमास बक्सर के कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईमास बक्सर में पढ़ने वाले लगभग 200 से ऊपर छात्रों का बैंक अकाउंट खोला गया।