गोमिया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद अब तक लगभग 10 राज्यों ने अपनी अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। जिसके बाद राज्य भर के छात्रों ने काउंसिल और राज्य सरकार से जेएसी 12वीं परीक्षा 2021 को रद्द करने का आग्रह किया है। इसी क्रम में गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती बड़की चिदरी पंचायत के 12वीं के छात्र सुशांत सौरव ने भी पहल करते हुए JAC के सैकड़ों छात्रों को सोशल मिडिया से जोड़कर मुख्यमंत्री के नाम एक हजार से अधिक ट्विट कर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पर जल्द निर्णय देने का आग्रह किया है।
छात्र सुशांत ने कहा है कि फैसले में देरी के चलते झारखंड में भी छात्रों की बेचैनी बढ़ गई है। वह चाहते हैं कि राज्य की सरकार जल्द से जल्द इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दे। कहा कि हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न जिलों के 400-500 छात्र जुड़ें हैं, जो प्रतिदिन दो समय #canceljacboardexams2021 कर अपनी राय दे रहे हैं। अधिकांश छात्रों का कहना है की सरकार जल्द से जल्द फैसला ले और यदि संभव हो तो परीक्षा को रद्द किया जाए, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल बंद होने, स्मार्टफोन और बिजली की कमी के कारण ऑनलाइन पढाई में भी बढ़ें उत्पन्न हुई है।
लगभग 6.5 लाख छात्रों को इंतजार, बोर्ड एग्जाम रद्द की मांग
बताया कि इस बीच, केंद्र द्वारा सीबीएसई की परीक्षा रद्द करने के निर्णय के बाद जेएसी बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग तेज हो गई है। लगभग 6.5 लाख छात्र जेएसी 12वीं परीक्षा 2021 पर सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।