गोमिया। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत आईईएल थाना पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में केस दर्जकर कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेजा है।
आईईएल पुलिस के मुताबिक 9 जून को थाना क्षेत्र के ही एक कपड़ा कारोबारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 जून की मध्य रात्रि से उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई है। अपने ही एक स्टाफ (युवक) पर उनकी पुत्री को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया। मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को हजारीबाग से कपड़ा कारोबारी ने अपने स्टाफ के साथ बरामद कर लिया है। आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया अपहरणकर्ता अफजल सिद्दीकी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में 366 (A)/ पोक्सो 1,2 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं नाबालिग को मेडिकल के।लिए बोकारो भेजा गया है।