स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आईईएल में ट्रफिक डीएसपी खुद सड़क पर उतरकर चलाया मास्क व ई-पास जांच अभियान, वाहनों की भी की गई जांच, इंस्पेक्टर भी रहे मौजूद, जुर्माना वसूला
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना स्थित अंतरजिला चेक नाका में मंगलवार को खुद ट्रफिक डीएसपी पूनम मिंज सड़क पर उतरकर ट्रफिक पुलिस व आईईएल पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराती दिखी। इसी कड़ी में ट्रफिक पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट व ई-पास चेकिंग अभियान चलाया तो साथ ही दो पहिया चालकों के मास्क, हेलमेट की जांच भी इसी अभियान में हिस्सा बना।
आईईएल थाना क्षेत्र में सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए मंगलवार को ट्रफिक डीएसपी पूनम मिंज के साथ ट्रफिक इंस्पेक्टर अजय प्रसाद सहित आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार मौजूद थे। पूनम मिंज के नेतृत्व में दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों से फेस मास्क, ई-पास चेकिंग, हेलमेट सहित सीट बेल्ट जांच किया गया। ट्रफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन का कड़ाई के साथ अनुपालन करवाया जा रहा है, आईईएल थाना क्षेत्र बोकारो-हजारीबाग सीमा पर स्थित है जिसके कारण अन्य जिलों से वाहनों का आगमन होता रहता है, मेडिकल और खाद्य पदार्थ वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है।
इसी प्रकार इंसपेक्टर अजय प्रसाद ने कहा कि किसी भी हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा और कहा कि क्षेत्र के लोग आवश्यक रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करें और अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकले उस दौरान मास्क और सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें। बेवजह घर से निकलने वालों व ट्रफिक नियमों में कोताही बरतने वाले दर्जनों वाहनों पर 23 हजार 500 रुपए फाइन की कार्रवाई की गई है। मौके पर आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, एसआई राजू कुमार राणा, शैलेश कुमार और अन्य पुलिस जवान उपस्थित थे।