गोमिया। गोमिया के नेहरू उच्च विद्यालय स्वांग स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को गोमिया विधायक लंबोदर महतो एवं गोमिया प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा ने संयुक्त रुप से सीसीएल सीएसआर मद निर्मित सोलर जल मीनार का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर विधायक में उपस्थित ग्रामीणों के जन समस्याओं को को भी सुना और उसके समाधान का आश्वासन भी दिया मौके पर सीसीएल सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, पलिहारी मुखिया ललिता देवी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, बिनोद पासवान, प्रभु स्वर्णकार, बद्री पासवान आदि मौजूद थे।