गोमिया। गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो एवं गोमिया बीडीओ कपिल कुमार क्षेत्र में बढ़ती कनकनी को देखते हुए गोमिया के बिरहोर बस्तियों में प्राथमिकता के आधार कंबलों का वितरण कर रहे हैं। मंगलवार को गोमिया प्रखंड के बड़की सीधावारा पंचायत के अंतर्गत छोटकी सीधावारा के बिरहोरटंडा में संयुक्त रूप से 40 कंबलों का वितरण किया।
इस दौरान गोमिया विधायक डॉ. महतो ने कहा कि आदिवासी, बिरहोर सहित अन्य जनजाती परिवारों के बीच ठंड की प्रकोप को देखते हुये कंबल वितरण किया जा रहा है।
गोमिया बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर सौ-सौ कंबल का वितरण कराया जा रहा है। वहीं अलाव की व्यवस्था भी कराई जा रही है।
बता दें कि प्रखंड प्रशासन द्वारा क्षेत्र में स्थापित कंपनी ओरिका सीसीएल को आदेश पत्र जारी कर चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की बात कही थी जिस पर प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं की। लोग अभी भी सर्द रातों में बिना अलाव ठंड का मुकाबला कर रहे हैं।
मौके पर चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी, डालचंद महतो, कौलेश्वर रविदास, सुंदर रविदास, कामेश्वर महतो, टेकलाल कुमार, रोहित पटेल, रविद्र महतो, जीबलाल महतो, नारायण महतो उपस्थित थे।