गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरा पहाड़ की तलहट्टी में बसे अमन गांव में सोमवार को अचानक हुए वज्रपात की घटना में स्थानीय बिनोद कुमार महतो के एक भैंस की मौत घटनास्थल पर मौत हो गई। पीड़ित किसान बिनोद ने बताया कि घर बगल स्थित जंगल मे एक पेड़ के नीचे भैंस चर रहा था। अचानक दोपहर बाद मौसम खराब होने से हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली चमकने से हुई वज्रपात की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे चुट्टे के पंचायत समिति सदस्य राजू प्रसाद ने बताया कि बज्रपात बज्रपात की घटना इतनी घातक थी कि जिस पेड़ नीचे भैंस मौजूद थी उस पेड़ का आधा हिस्सा झुलस गया और छिलका तक उतर गया। बताया कि भैंस की मौत से किसान बिनोद के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बिनोद ने प्रखंड प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है।