गोमिया। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र के दो शराबियों को काबू पकड़ने गई आईईएल थाना के एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को घंटों कड़ी मशक्कत के सामना करना पड़ गया।
घटना स्थल पर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गर्वमेंट कॉलोनी आईईएल में सडक किनारे दो शराबी युवकों द्वारा आपस में मारपीट व जोर-जोर से गाली-गलौज करने की सुचना कालोनीवासियों ने पुलिस को दी। सुचनोपरांत पहुंची पुलिस टीम को देखकर भागने लगे भागने के क्रम में नशे में धुत एक शराबी खुद को संभाल नहीं सका और वह एक नाले में जा गिरा। नाले में गिरे शराबी युवक को गिरने के क्रम में माथे व पैर में गंभीर चोट लग गई। पुलिस ने बताया कि नाले में गिरे शराबी युवक को दूसरा शराबी युवक नाले से निकालने लगा जिसमें दुसरा शराबी भी हल्का चोटिल हो गया।
बताया कि दोनों घायल शराबियों को ईलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए पहले तो पुलिस जीप में बैठने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया कि इस दौरान एक को बैठते तो दूसरा उतर जाता और दुसरे को पकड़ने जाते तो जिप पर बैठा शराबी भागने लगता। अस्पताल लाने के लिए चारों पुलिसवालों को पसीने छटक गए।
अस्पताल पहुंचने पर हुआ ड्रामा
पुलिस वालों ने बताया कि किसी तरह पुलिस ने दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाया और दोनों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया लेकर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने पुलिसवालों को काफी गालियां दी। किसी तरह अस्पताल पहुंचने पर दोनों ने दोबारा ड्रामा शुरू कर दिया कभी एक बेहोश होने की नाटक कर सीधे जमीन पर गिर जाता। तो दूसरा जमीन पर पड़े-पड़े आपस में एक दुसरे को गंदी-गंदी गलियां देता। हद तो तब हो गई जब गाली बक रहे एक शराबी को काबू करने लगे तो दूसरा गंभीर रूप से घायल शराबी अस्पताल के पीछे के रास्ते भागने लगा। फिर किसी प्रकार पुलिस उसे पकड़कर कंधे में उठाकर अस्पताल के बेड तक पहुंचाया तब कहीं जाकर उसका उपचार हो सका।
पुलिस की धैर्यता भी बनी परिचायक
इस पुरे घटनाक्रम में पुलिस के पास बल प्रयोग करने का एक विकल्प था, लेकिन उक्त चारों पुलिसकर्मियों ने संयम, संवेदनशील और सूझबूझ का परिचय दिया और गंभीर रूप से घायल अस्पताल से भागे शराबी युवक को कन्धों पर टांगकर लाए, अस्पताल में भर्ती कर स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला। शराबी युवकों द्वारा गाली गलौज के बावजूद पुलिस ने बहुत धैर्य दिखाया। तब कहीं जाकर आईईएल पुलिस इस स्थिति से सफलतापूर्वक निपट सकी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि घायल युवकों का अच्छी प्रकार से उपचार चल रहा है। पुलिस उनके बेहतर स्वास्थ्य और उपचार के प्रति प्रतिबद्ध है।
कई माह बाद दोस्त के मिलने कि ख़ुशी में पी शराब
इस बीच दूसरे कम चोटिल शराबी को होश आ चुका था। जिसने बताया कि हम दोनों दोस्त हैं और चार महीने बाद मिले हैं। मिलने की खुशी में मुर्गा लाकर बनाया और एक शराब की दुकान में जाकर जरूरत से ज्यादा शराब पी लिया। इसी बीच एक तीसरा व्यक्ति भी पहुंच गया और तीनो के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद उसने हमलोगों के साथ काफी मारपीट भी किया।