गोमिया (बेरमो)। आपसी बंटवारे को लेकर वारिसान दाखिल खारिज, खतियानी रैयतों के उत्तराधिकारियों व राजस्व वसूली, वनाधिकार सामुदायिक अधिकार से सबंधित दावों के प्रस्ताव को लेकर विभिन्न चरणों मे शिविर आयोजन किया जाएगा। इस बाबत सोमवार को गोमिया अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल ने शिविरों में प्रतिनियुक्ति को लेकर आदेश पत्र जारी किया है। जिसमें अंकित है कि 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 10 चरणों मे शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बताया कि 26 दिसंबर को बड़की चिदरी, 30 दिसंबर को चुट्टे, 6 जनवरी को चतरोचट्टी, 12 जनवरी को बड़की सीधाबारा, 18 जनवरी को होसिर, 20 जनवरी को गोमिया, 23 जनवरी को बांध, 27 को बड़की पुन्नू, 29 को महुआटांड़, 30 जनवरी को तिलैया पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीओ मंडल ने बताया कि उससे पूर्व सभी प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को अपने संबंधित पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि राजस्व कर्मचारी, कम्पयूटर आपरेटर समेत अंचल कार्यालय के कर्मियों के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों से जमीन संबधित दावे समेत जमाबंदी, वारिसान दाखील खारिज से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जाएगा। ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके। मौके पर अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।