गोमिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोमिया नगर द्वारा विशेष कार्यक्रम "हमें न कोई बहाना चाहिए, चलो एक स्वरक्षा में एक पेड़ लगाना चाहिए" आयोजन किया गया। गोमिया के स्वांग शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण को शुद्ध व लोगों को स्वस्थ रखने के लिए शीशम, सागवान, आंवला, अमरूद, आम, पीपल सहित अन्य कई फलदार व औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों, किसानों, दुकानदारों को क्रमवार उक्त पौधे दिए गए ताकि लोगों के अंदर वृक्षारोपण की भावना जागृत हो सके। संघ के गोमिया नगर पर्यावरण प्रमुख सौरभ प्रसाद ने बताया कि आम तौर पर लोग कई तरह के बहाने बनाकर पौधे लगाने से बचते दिखाई देते हैं जबकि लोगों को समझना चाहिए कि हमलोग एक दिन मे 500 किलोग्राम ऑक्सीजन लेते है। इस महामारी मे हुई ऑक्सीजन की कमी से इसकी कीमत का अंदाजा लग गया। कहा कि इसलिए आमजन को बहाने बनाने के बजाए प्रत्येक वर्ष किसी न किसी पर्व-त्यौहार, जन्म-मृत्यु, विवाह आदि कार्यक्रमों में -त्यौहार, जन्म-मृत्यु, विवाह आदि कार्यक्रमों में एक पौधा तो जरूर लगाना चाहिए। इसीप्रकार उन्होंने बताया कि आज हम लोग जितना भी ऑक्सीजन ले रहे हैं वो सब हमारे पूर्वजों का लगाया हुआ है हमलोग जो लगाएंगे वह आने वाले भविष्य के लिए होगा। निकट भविष्य में आगामी पीढ़ी के लोग इसका भरपूर फायदा उठा सकते है। पौधे औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण होते हैं जिसका लाभ वे बीमारियों में भी ले सकते हैं। इस अवसर पर आरएसएस के पदाधिकारी जिसमें अरविंद कुमार, रंजीत अग्रवाल, शंकर प्रसाद वर्मा, लखेंद्र प्रसाद, महेश स्वर्णकार आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।