आईईएल में तेज रफ्तार बोलेरो ने पानी भरने जा रहे ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो में सवार सभी लोग घायल, बोलेरो आईईएल थाना के समीप नाले में गिरा, ऑटो के उड़े परखच्चे
गोमिया। आईईएल थाना के मेन गेट के समीप ऑटो और बोलेरो के आमने सामने के जोरदार टक्कर में ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ऑटो और बोलेरो दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।घटना में मिली जानकारी के अनुसार स्वांग न्यू माइनस निवासी सह सीसीएलकर्मी भरत लाल अपनी पत्नी कारी देवी व साली उषा देवी के साथ अपने ऑटो JH10AR 1742 में सवार होकर पीने के लिए पानी लाने आईईएल वाटर फिल्टर जा रहे थे। इसी क्रम में ठीक आईईएल थाना के मेन गेट में करमाटांड़ की ओंर से आ रहे बोलेरो JH02AU 9403 ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ऑटो में सवार तीनों लोग घायल हो गए हैं। जिसमें सीसीएल कर्मी भरत लाल और उनकी साली उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मामूली रूप से घायल सीसीएलकर्मी की पत्नी कारी देवी ने बताया कि हमलोग पानी लाने फिल्टर हाउस आईईएल जा रहे थे इसीक्रम में विपरीत दिशा से एक बोलेरो तेज रफ़्तार से आ रहा था। रफ्तार तेज होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर हमारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। बताया कि बोलेरो का रफ्तार इतना तेज था कि हुई दुर्घटना में बोलेरो थाने के विपरीत नाले में इंजन के बल जा गिरा वहीं ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए। बताया कि गनीमत रही की इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद बोलेरो में सवार सभी लोग फरार हैं।
आईईएल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आईईएल थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि थाना के सामने ऑटो और बोलेरो में टक्कर हुई है। जिसमें ऑटो में सवार तीनों लोग चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां सभी इलाजरत हैं। वहीं बोलेरो में सवार लोग फरार हैं।