गोमिया। बेरमो अनुमंडल के राहावन ओपी क्षेत्र अंतर्गत झुमरा पहाड़ सीआरपीएफ कैंप से पूरब दक्षिण दिशा में डेढ़ किलोमीटर दूर झुमरा पहाड़ बस्ती स्थित एक नाला में भारी मात्रा में आईईपीएल कंपनी में निर्मित विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी की खबर मिली है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहावन पुलिस और झुमरा सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की बी कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से पहाड़ झुमरा पहाड़ की तलहट्टी स्थित झुमरा पहाड़ बस्ती सहित जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के क्रम में ही सुरक्षा बलों को झुमरा पहाड़ बस्ती स्थित एक छोटी नाला के समीप घनी झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा एक सफेद रंग का बड़ा बोरा दिखाई दिया। बोरे को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बोरे को सर्च किए जाने (खंगालने) पर उसमें से भारी मात्रा में इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड गोमिया में निर्मित विस्फोटक पदार्थ क्रमशः 125 ग्राम वजन के 110 पीस पॉवर जेल 25 एमएम, डेटोनेटर 50 पीस, एक पीस डायनेमो सहित 20 मीटर कॉपर का बिजली वायर बरामद किया गया है।
इस संबंध में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि पत्थर माफियाओं द्वारा उक्त संवेदनशील पदार्थों को झुमरा पहाड़ के जंगल क्षेत्र मे छुपाकर रखा गया था। परंतु बार-बार क्षेत्र में एक हीं कंपनी के संवेदनशील उत्पाद पाया जाना निश्चित रूप से जांच का विषय है। फिलहाल अज्ञात को आरोपी बनाते हुए जागेश्वर बिहार थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पूर्व 19 फरवरी को पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बूटबरिया गांव से विस्फोटकों से भरा 3 कार्टून बरामद किया गया था। ओरिका लिखे इस कार्टून में पावर जेल, जिलेटिन छड़ें एवं डेटोनेटर सहित विस्फोटक सामग्री भरी थी। यही नहीं उससे पूर्व भी कई बार आईईपीएल ओरिका कंपनी गोमिया के संवेदनशील उत्पादों को संवेदनशील परिस्थितियों में जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र, बोकारो थर्मल, जारंगडीह सहित विभिन्न थाना क्षेत्र के रेल पटरियों, जंगलों सहित संवेदनशील इलाकों से बरामदगी किया जा चुका है।
इसीप्रकार इंडियन एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड ओरिका कंपनी के सुरक्षा देख रहे सिक्योरिटी इंचार्ज (सुरक्षा प्रमुख) तरुण दुबे बराबर कहते रहे हैं कि अधिकृत रूप से लाइसेंस धारी को ही हम अपनी उत्पाद बेचते हैं। अगर कार्टून में ओरिका लिखा है तो इससे केवल यह स्पष्ट होता है कि यह उत्पाद हमारे यहां का है। वे बताते कि उस पर लिखे बैच नंबर से यह स्पष्ट हो जाएगा कि हमने यह उत्पाद किसे और किस तारीख को बेचा है। हमारे तरफ से सेफ़्टी का पूरा ख्याल रखा जाता है।