गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत ससबेड़ा के जौबेड़ा बस्ती में निवासिनी गीता देवी के एकलौते पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू उर्फ गुड्डू का शव मंगलवार की अहले सुबह स्वांग-गोविंदपुर लोहा पुल में फंसा हुआ पाया गया। जिसे देखने सुबह से ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। चचेरा भाई संतोष कुमार यादव ने बताया कि अहले सुबह तीन बजे खम्हरा गांव के स्थानीय लोग जो मछली पकड़ने अरमो सौती नाला पहुंचे थे। जिन्होंने जौबेड़ा के ग्रामीणों को झाड़ियों में एक शव के फंसे होने की सूचना दी। बताया कि सूचनाकर्ताओं ने जब ग्रामीणों को इसकी सूचना देकर ग्रामीणों को साथ लेकर वहां पहुंचे तो शव वहां से गायब था।
जिसके बाद अंदेशा जताया की संभवतः शव आगे की ओंर बह गया होगा। आनन-फानन में खोजबीन में जौबेड़ा के दर्जनों ग्रामीण स्वांग-गोविंदपुर लोहा पुल पहुंचे तो शव पुल के पीलर में फंसा पाया।
स्थानीय निवासी अशोक यादव ने बताया कि इसकी तत्काल सूचना गोमिया बीडीओ कपिल कुमार सहित गोमिया थाना को दे दिया गया है।
थाना क्षेत्र के विवाद में फंसा मामला
अशोक यादव ने बताया कि शव मिलने की सूचना गोमिया थाना को दिए जाने पर गोमिया थाना पुलिस ने बोकारो थर्मल पुलिस से संपर्क करने की बात कही। बताया कि मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र का हो गया है वह क्षेत्र हमारा नहीं है। उन्होंने बताया कि मामला फंसने से ग्रामीण चिंता में हैं। बताया कि जो घटना दो दिन पूर्व घटी है उसको लेकर पहले हीं पीड़ित परिवार बहुत हलकान हो चुका है ऐसे में मामला फंसने से बेवजह और परेशानी बढ़ेगी। इस बाबत बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा को अवगत कराया गया है। एसडीपीओ झा ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि दोस्तों के साथ जौबेड़ा स्थित कोनार नदी में नहाने गए 17 वर्षीय पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के अध्य्यनरत दिव्यांग छात्र नहाते हुए पानी के तेज मजधार में बह गया था।
गोमिया बीडीओ के नेतृत्व में रविवार को पहले स्थानीय तैराक ग्रामीणों और सोमवार को इस पर पहल करते हुए खेतको से विशेष 12 सदस्यी गोताखोरों की टीम को नदी में उतारा गया था जो बोकारो थर्मल लाल पुल, बोकारो थर्मल-कथारा संपर्क नदी व पुल में छान मारी परंतु बैरंग रही थी।
खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अमला घटनास्थल नहीं पहुंचा था, ग्रामीणों और सीसीएल के कुछेक कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे।