पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के दिव्यांग छात्र अभिषेक का दूसरे दिन भी नहीं चला कोई पता, नहाने के दौरान कोनार नदी के तेज रफ्तार बहाव में बहा था छात्र, रांची से एनडीआरएफ की विशेष टीम कल लेगी नदी की तलाशी
गोमिया। गोमिया प्रखंड के ससबेड़ा पूर्वी पंचायत अंतर्गत सस्बेड़ा के जौबेड़ा बस्ती में दोस्तों के साथ कोनार नदी में नहाने गए 17 वर्षीय पिट्स मॉडर्न स्कूल के अध्य्यनरत दिव्यांग छात्र का दूसरे दिन भी नहीं चल पाया कोई पता।
घटना रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू उर्फ गुड्डू दोस्तों के साथ कोनार नदी के तट पर नहाने गया था। नहाते हुए अभिषेक तेज बहाव में गहरे पानी में डूब गया।
12 सदस्यी गोताखोरों की टीम भी बैरंग लौटी
दोस्त के पानी में डूबने से बाकी साथ गए लड़के घबरा गए। तुरंत इसकी सूचना गोमिया बीडीओ, सीआई सहित आईईएल पुलिस को दी। जिसके बाद बीडीओ ने सोमवार को इसपर पहल करते हुए खेतको से विशेष 12 सदस्यी गोताखोरों की टीम को नदी में उतारा। इस दौरान स्थानीय दर्जनों युवक भी नदी के स्वांग गोविंदपुर लोहा पुल तक गए वहीं गोताखोरों की टीम बोकारो थर्मल लाल पुल से कथारा को जोड़ने वाली पुल तक भी घंटों छान मारी परंतु कुछ पता नहीं चला।
सोमवार को गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीआई सुरेश बर्णवाल, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा व आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी भी सदलबल घटनास्थल पर मौजूद रहकर नदी को गोताखोरों के जरिए खोजबीन कराई, परंतु शाम होने के कारण खोजने का काम शिथिल पड़ गया। बीडीओ ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की टीम अगर छात्र को खोजने में विफल होती है तो रांची से विशेष एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जाएगा। बताया कि दिनभर गोताखोरों नदी की छानबीन की, लेकिन अभिषेक नहीं मिला। बताया मंगलवार को दिन के उजाले में उसकी खोजबीन फिर से शुरू की जाएगी। अभी तक लड़के की बॉडी नहीं मिली है।
इधर घटना के बाद युवक अभिषेक की मां गीता देवी समेत परिजनों में कोहराम है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।