गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नारन में लगे सोलर पैनल को अज्ञात बदमाश बीती रात में चुराकर ले गए। सुबह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष करमचंद मांझी ने देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामानंद चौधरी को दिया। लाखो रुपये के सोलर पैनल के चोरी जाने की लिखित सूचना महुआटांड़ थाना में देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।