गोमिया। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड ललपनिया का जेयूयूएनएल में विलय संबंधी प्रयोजन का लगभग सभी मजदूर यूनियनों व संगठनों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त बातें सोमवार को आजसू पार्टी समर्थित मजदूर संगठन, अखिल झारखंड श्रमिक संघ ललपनिया के अध्यक्ष विक्रम कुमार ने ललपनिया में आयोजित पीसी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी समर्थित मजदूर संगठन, अखिल झारखंड श्रमिक संघ सरकार के विलय के फैसले से संघ के पांच सूत्री मांगों क्रमशः विस्थापित एवं मृत कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति, प्रतिष्ठान में लगातार25 वर्षों से कार्यरत स्थाई प्रवृत्ति के 565 ठेका श्रमिकों के लिए नीति, सीएसआर के तहत 10 किलोमीटर परिधि में सामुदायिक विकास यथा बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में अपनी नीति, ललपनिया अवस्थित सभी लोकल दुकानदारों के प्रति नीति सहित टीटीपीएस ललपनिया अस्पताल के संचालन से संबंधित नीति पर अपनी स्थिति विलय से पूर्व स्पष्ट करने की बात कही। अध्यक्ष विक्रम कुमार ने कहा कि जब तक उक्त बिंदुओं पर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती टीवीएनएल के विलय का अखिल झारखंड श्रमिक संघ पुरजोर विरोध करता रहेगा और जरूरत पड़ेगी तो सड़क पर योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए भी उतरेंगी।
आयोजित पीसी में इस दौरान संघ के सचिव कुलदीप प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक ठाकुर, उपाध्यक्ष जागेश्वर शर्मा, गंगासागर तिवारी, लोकनाथ प्रजापति, किशोर साहू सहित अन्य उपस्थित थे।