गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत कर्री पंचायत के तीसरी नीचे टोला (यादव टोला) में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 1 गोवंश जानवर की मौत हो गई। विद्युत विभाग तीसरी नीचे यादवटोला में लगे 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर के अर्थिंग वाले बिजली का तार में ट्रांसफार्मर से विद्युत का करंट प्रवाहित होने के कारण एक गोवंश जानवर उसकी चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोवंश जानवर तीसरी नीचे यादव टोला निवासी व दूध विक्रेता चिंतामन यादव की है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग कढ़मा के कर्मचारियों को सूचना दी परंतु विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लापरवाही करते हुए बिजली नहीं काटे, ग्रामीणों कहना कि बिजली समय से काट दी जाती तो बच सकती थी जान।
इधर गोवंश की मौत के बाद दूध विक्रेता चिंतामन ने संबंधित विभाग से मुआवजे की मांग की है, बताया कि मेरे रोजी रोटी की एक मात्र साधन गाय के दूध बेचने से होता है जिसे मेरे द्वारा हाल ही में खरीदा गया था। गोवंश की मौत से मुझे आर्थिक रूप से तंगी का सामना करना पड़ रहा है।