गोमिया के होसिर में सडक दुर्घटना के बाद पुलिस के सामने से फरार TATA TIGOR XZ+ चारपहिया वाहन JH01EA 1503 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज, घायल का रिम्स में चल रहा इलाज
गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-पेटरवार मुख्य सडक स्थित होसिर जीरो पॉइंट सुभाष चौक के पास बीते सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गोमिया के नैया निवासी शंकर प्रसाद के चाचा अजय कुमार प्रजापति ने जहां गोमिया थाना में TATA TIGOR XZ+ चारपहिया वाहन JH01EA 1503 चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। चाचा अजय ने थाने में दिए लिखित आवेदन में कहा है कि मेरा भतीजा शंकर सोमवार को साड़म बाजार गया था लौटने के क्रम में सुभाष चौक होसिर में गोमिया की ओंर से तेज रफ्तार में आ रहे TATA TIGOR XZ+ चारपहिया वाहन JH01EA 1503 ने शंकर को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मेरा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग जुटे और शंकर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया उक्त वाहन चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। आवेदन में लिखा है कि अभी शंकर का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है लेकिन उक्त घटना का सरासर जिम्मेदार उक्त चारपहिया वाहन चालक है जो लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।
घटना के बारे में बता दें कि उक्त वाहन TATA TIGOR XZ+ चारपहिया वाहन JH01EA 1503 घटना को अंजाम देने के बाद पहुंचे गोमिया पुलिसकर्मियों के सामने हीं वाहन को तेज रफ़्तार में लेकर फरार हो गया था। वहीं गंभीर रूप घायल शंकर को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।