गोमिया (बेरमो)। गोमिया के स्वांग न्यू माइनर्स स्थित आवासीय कॉलोनी के सीसीएल कर्मी छोटेलाल के क्वार्टर एनएम/59 में अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह के तीन-चार बजे की है। अगलगी के बाद सीसीएल कर्मी एवं उनके परिजनों ने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई। छोटेलाल सीसीएल के स्वांग कोलियरी में ड्रील ऑपरेटर के सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सभी परिवार सोये हुए थे। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग चुकी थी, लेकिन नींद में होने के कारण कुछ अहसास नही हुआ। जब धुआं बेडरूम में प्रवेश करने लगा और सांस लेने में दिक्कत होने लगी तब अचानक उनकी नींद खुली। आनन फानन में घर के सभी सदस्यों को जगाया और जोखिमों से भरा दस फिट ऊंची दीवार फांदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसी।
सीसीएल कर्मी ने पत्नी और दो बच्चों को पीछे की 10 फिट ऊंची चाहर दीवारी को फांदकर अपनी और परिवार की जान बचाई। इसके बाद उन्होंने हो-हल्ला मचाना शुरू किया, जिससे पड़ोसी भागते हुए उनकी मदद करने पहुंचे। पड़ोसियों ने अपने मकानों से बाल्टी से पानी ला-लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। इसी बीच फायर स्टेशन को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी तथा क्वार्टर में पड़ा पूरा साजो सामान जलकर नष्ट हो गया।
लाखों का सामान जलकर खाक
क्वार्टर में भीषण आग से पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, कूलर, स्टेबलाइजर, फ्रीज, कई पंखे, बैट्री, इन्वर्टर, पलंग, गद्दा, कपड़ा सहित लगभग 3 लाख रु से अधिक मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गई।
मुखिया और सीसीएल के अधिकारियों ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद संबंधित पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे और फायर स्टेशन और सीसीएल के अधिकारियों को सूचित किया। बाद में स्वांग कोलियरी के कार्मिक पदाधिकारी आर पी यादव, सुरक्षा पदाधिकारी गौतम राम, अभियंता विकास कुमार सीसीएल कर्मी के क्वार्टर पहुंचे और जायजा लिया।