गोमिया (बेरमो)। गोमिया में कड़ाके की सर्दी के बावजूद अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। आलम ये है कि दिनी व दिहाड़ी मजदूर, गरीब कूड़ा-कचड़ा जलाकर किसी तरह इन सर्द रातों का मुकाबला कर रहे हैं। जब तक कूड़ा जलता है राहत मिलता है, जैसे ही कूड़ा खत्म हो जाती है वही हाड़ कंपाती ठंड शुरू जाती है। सरकारी कंबलों का भी अभी तक कुछ अता-पता नहीं है।
बता दें कि इधर कड़ाके की सर्दी को देखते हुए प्रखंड प्रशासन की तरफ से चौराहे-चौराहे पर अलाव जलाने के निर्देश क्षेत्र में स्थापित विभिन्न कंपनियों ओरिका, सीसीएल के प्रबंधन को दिए गए थे। लेकिन कंपनियों पर प्रशासन के किसी निर्देश का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। चारों ओर प्रशासन और प्रबंधन की संवेदनहीनता नजर आई। ठिठुरते लोगों ने बताया कि प्रखंड प्रशासन द्वारा कंपनियों को जारी चिट्ठी तो गर्म हैं पर प्रशासन ठंढे पड़े हैं जिसका मजा संबंधित कंपनी और दंश आमजन झेल रहा है।