गोमिया। गोमिया प्रखंड में मनरेगा के तहत दर्जनों कूप का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चक्रवाती तूफान यास की 36 घंटों से बेमौसम लगातार हो रही बारिश से कूप निर्माण कराने वाले लाभुकों को भारी नुकसान हो रहा है। चक्रवाती तूफान यास से बेमौसम बारिश के चलते मनरेगा लाभुक के निर्माण कार्य पर पानी फिर गया है। लगातार हो रही तेज बारिश से खोदे गए मनरेगा कूप में जलजमाव के चलते बंधाई से पूर्व ही कूप पहले नीचे और अब ऊपर से भसककर ढहने लगे हैं।
प्रखंड के चुट्टे पंचायत अंतर्गत चयाटांड़ में लाभुक मूरत महतो की पुत्र वधु अंजली देवी की मनरेगा कूप की स्वीकृति वर्ष 2020-21 मनरेगा स्कीम के तहत मिला था। कूप की अधिकांश की खुदाई तो हो चुकी थी जबकि बंधाई का काम बाकी है। ऐसे में अचानक 26 मई को आए यास तूफान की बेमौसम बारिश से उक्त कूप पूरी तरह से भसककर ढहने लगा है। मूरत महतो व लाभुक के पति नरेश महतो ने बताया कि बेमौसम हुई मूसलाधार बारिश से कूप ढह रहा है। कूप भसकने के कारण अब बगल में उसके निर्माणाधीन मकान क्षतिग्रस्त होने का डर सताने लगा है। यदि बारिश नहीं रुकी और मकान क्षतिग्रस्त हुआ तो कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। बताया कि यास तूफान के कारण उनको काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है।