गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल शिव मंदिर के नजदीक बाजार टांड़ से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक थाना क्षेत्र के कसवागढ़ गांव निवासी उमेश प्रसाद की JH02R 2721 हीरो होंडा सीडी डीलक्स है। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया है कि वे बाजार के समीप श्री साईं अस्पताल के समीप खड़ी कर बाजार करने गए थे। भुक्तभोगी ने बताया है कि जब बाजार कर वापस आए उसकी उक्त बाइक नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय आईईएल थाने में दिया गया है। थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि छानबीन में जुटे हैं।