गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जागेश्वर बिहार थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कन्हैया राम ने पुनः अवैध कोयला के विरूद्ध कार्रवाई की। पुलिस की गठित छापेमारी टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में तिलैया रेलवे फाटक के समीप के साथ 6 टन अवैध कोयला लदे महिंद्रा के दो बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रैक्टर को मध्य रात्रि तिलैया स्थित जंगल के रास्ते से पकड़ा। बताया जाता है कि चालक समेत अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होने की स्थिति में दोनों ट्रैक्टरों के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर मालिक, चालक सहित चार से पांच अन्य जो इस कार्य में संलिप्त थे। उनके विरुद्ध भादवि की धारा 379/413/414/34 एवं 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत केस फ़ाइल किया गया है।
बता दें कि जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन से जुड़े कारोबार फल फूल रहे हैं। कोयला तस्करी में लगे माफियाओं के ट्रैक्टर, ट्रक को पुलिस लगातार कब्जे में ले रही है। बावजूद इसके खनन माफिया और अवैध कारोबार से जुड़े लोग जंगली क्षेत्र होने का लाभ उठा रहे है। पुलिस गस्ती से बेफिक्र अपराधी रात में ट्रैक्टर, ट्रक में कोयला लोड कर निकल जाते हैं। कोयले का अवैध उत्खनन अतिसंवेदशील क्षेत्र लुगू और झूमरा पहाड़ के तलहट्टी स्थित जंगलों से किया जाता है। वहीं इस क्षेत्र में दर्जनों अवैध ईंट भट्ठे भी संचालित हैं, जहां बड़ी मात्रा में उक्त अवैध कोयले को खपाया जाता है।