गोमिया थाने के चौकीदार के शव का हुआ पोस्टमार्टम, अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज, पीड़ित परिवार को सभी थाना स्टाफ ने अपने वेतन का अंशदान कर दिया आर्थिक मदद
गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित भोलाडीह तालाब के पास गुरुवार की देर शाम हुए सड़क दुर्घटना में गोमिया थाना में तैनात चौकीदार भीम तुरी की मौत मामले में गोमिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार को चौकीदार के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया है।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि मृतक चौकीदार की पत्नी सीता देवी के आवेदन के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा 44/22 दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी ने आवेदन में बताया है कि उसके पति ड्यूटी के दौरान कुछ कानूनी नोटिस लेकर मोटरसाइकिल JH09AG 0913 से वे थाना से वापस तुलबुल लौट रहे थे इसीक्रम में किसी तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया, जिससे अस्पताल पहुंचने के क्रम में हीं उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि गोमिया थाना की पुलिस मामले में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि गोमिया थाना में पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों द्वारा अपने वेतन का अंशदान कर मृतक के परिजन को आर्थिक सहयोग दिया है। वहीं पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मिलने वाले लाभ को भी प्रक्रिया में लाई जा रही है।