गोमिया। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत बडकी सीधाबारा के तुसको निवासी हिरामन महतो (43) का शव गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बैजापुर से एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव के साथ पहुंचे ठेकेदार शिवनारायण महतो को मृतक के परिजन सहित ग्रामीण घेरकर उचित मुआवजा न मिलने तक एम्बुलेंस से शव न उतारने की मांग करने लगे। इस दौरान नोंक झोंक भी हुई। सूचनोपरांत चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार भी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का अवलोकन किया और स्थानीय बुद्धिजीवियों को मामला शांत कराने का निर्देश दिया।
घंटों की बैठक के बाद मृतक के परिजन माने और शव को एम्बुलेंस से उतारकर दाहसंस्कार किया। मृतक के पुत्र जयराम महतो ने बताया कि ठेकेदार शिवनारायण महतो के माध्यम से फोन पर सूचना मिली थी कि 18 फरवरी की शाम को बैजापुर में उसके पिता की किसी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गयी।
बताया कि वे भी कोलकाता में मजदूरी का कार्य करते हैं वहीं उसका भाई दिलीप महतो गुजरात मे मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता है और मौत की सूचना के दौरान भी वे दोनों बाहर हीं थे। सूचनोपरांत वे दोनों घर लौटे हैं।
घटनोपरांत मृतक की पत्नी पेमियां देवी ,पुत्र दिलीप महतो व पुत्री बसंती कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मौके पर हुरलुंग पंचायत के मुखिया पुराण बड़की सीधाबारा के समाजसेवी डालचंद महतो, चतरोचट्टी के समाजसेवी महादेव महतो आदि भी मौजूद थे।