गोमिया। गोमिया में शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईईएल ग्राउंड में दौड़ लगाते समय पुलिस बहाली की तैयारी कर रहे 25 साल के युवक की मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार आईईएल थाना क्षेत्र के मस्जिद मुहल्ला निवासी कपिल मुनी सिंह के पुत्र अविनाश कुमार (AVINASH KUMAR) रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह कई युवकों के साथ आईईएल फुटबॉल ग्राउंड दौड़ लगाने पहुंचा था, उसी दौरान घटना घटी।
मित्र प्रत्यक्षदर्शी शाहिल कुमार व उमेश कुमार ने बताया कि अविनाश हमलोगों के पहुंचने से पूर्व ही ग्राउंड पहुंचा था और चक्कर लगा रहा था। दौड़ते समय वह अचानक रुका और पहने कपड़ों को उतार दिया। दोस्तों ने बताया कि हमलोगों को लगा कि दौड़ने के दौरान गर्मी लगने के कारण वह कपड़े उतार रहा होगा। बताया कि चक्कर आने से वह फिर अचानक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। शाहिल ने बताया कि अन्य साथियों की मदद से उसे संभाला और तुरंत वहीं नजदीक के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक अभ्यर्थी के पिता कपिल मुनी ने बताया कि उसका पुत्र अविनाश बिल्कुल स्वस्थ था और सुबह बेला में ग्राउंड जाना प्रतिदिन की दिनचर्या थी। बताया कि उसका एक भाई बिहार पुलिस में कार्यरत है और वह भी पुलिस बहाली की तैयारी कर रहा था, अचानक मौत की खबर सुनकर वह और उसका पूरा परिवार स्तब्ध है। बहरहाल घटना के बाद मृतक की मां नीलम देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोमिया में सेना व पुलिस भर्ती की तैयारी में हजारों युवा अभ्यास में जुटे हैं। इस समय गांव व शहरों में हर जगह सुबह-शाम युवा खेल मैदान व सड़कों पर दौड़ लगाते नजर आते हैं। जिसने भी दौड़ते समय 25 वर्षीय अविनाश की मौत की खबर सुनी अचंभित रह गए। दोस्तों ने भी बताया कि अविनाश को शारीरिक रूप से कोई दिक्कत नहीं थी।