गोमिया। कथारा कोल वाशरी प्रबंधक सह ओपी क्षेत्र निवासी सूर्य भूषण कुमार ने दो लोगों क्रमशः जमील अंसारी व शकील अंसारी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का मामला कथारा ओपी में दर्ज करवाया हैं। वाशरी प्रबंधक कुमार ने ओपी पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की दोपहर वे अपने कार्यालय कक्ष में कार्यों का निष्पादन कर
रहा था। इसी बीच ओपी क्षेत्र के झिरकी निवासी जमील अंसारी व शकील अंसारी अनाधिकृत प्रवेश कर काम मांगने लगे। प्रबंधक ने बताया कि उनके द्वारा बराबर उन दोनों को समझाया गया कि काम कंपनी के वेबसाइट पर निविदाओं के आधार पर मिलता है। इसी को लेकर गहरा विवाद हो गया था। वाशरी प्रबंधक के अनुसार कहासुनी के दौरान जमील व शकील ने वाशरी प्रबंधक को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करते हुए मारपीट किया है। जिसमें उसके आंख व चेहरे पर गहरी चोट आई है बताया कि अभी वे ढोरी अस्पताल में इलाजरत हैं।
वही ओपी प्रभारी बबुआनंद भगत ने बताया कि शिकायत के बाद एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामलें मे अनुसंधान किया जा रहा हैं।