गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चुट्टे पंचायत के दनरा में वायरल फीवर से बीते दो माह में हुए 10 मौतों के मामले में O2O Portal में खबर छपने के बाद गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में एक मेडिकल टीम प्रभावित गांव पहुंची और मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मेडिकल टीम में मुख्य रूप से जिला चिकित्सक सह भीबीडी सलाहकार डॉ. आशीष कुमार, डॉ. एच बारला, एमटीएस मनोज कुमार सोरेन, विजय रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे। मेडिकल टीम द्वारा सर्वप्रथम दनरा के प्रभावितों के यहां पहुंचकर टेमोफोस TEMOPHOS दवा का छिड़काव किया गया।
जांच कर रहे चिकित्साकर्मी डॉ. एच बारला ने बताया कि O2O Portal में प्रकाशित खबर के आधार पर सभी 10 मृतकों के आवास का सर्वे किया गया और विशेष रूप से टेमोफोस पाउडर का छिड़काव किया गया है। बताया कि मेडिकल कैंप के माध्यम से दनरा के कुल 170 मरीजों कासर्दी, खांसी, बुखार आदि की स्वास्थ्य परीक्षण कर दवादि का वितरण किया गया है। बताया कि इस दौरान मलेरिया रैपिड एंटीजन कीट से मलेरिया जांच किया गया। किसी की भी मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई। इसीप्रकार 47 लोगों का कोरोना जांच भी किया गया है। जिसका रिपोर्ट जल्द ही जिला से आएगा। बताया कि मरीजों को गर्म खाना खाने, गर्म पानी पीने सहित हरी साग सब्जियों को सेवन करने के आवश्यक परामर्श दिया गया है।
इस दौरान सहिया पुरनी देवी, रूबी बाला, ललिता देवी सहिया साथी आशा देवी आदि मौजूद थी।
बता दें कि गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत के दनरा गांव में 90 फीसद घरों में वायरल फीवर और अन्य बीमारियों से हर घर में लोग बीमार पड़ने और समुचित इलाज के आभाव में दो माह में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसकी खबर को O2O Portal ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
स्थानीय मुखिया लता देवी सहित स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्र में मेडिकल कैम्प का आयोजन की मांग की थी।