गोमिया। सीआरपीएफ 26 बटालियन द्वारा वर्ष 2021 में बटालियन मुख्यालय, चास, बोकारो एवं 26वीं वाहिनी के स्वांग, नवाडीह, केदला, रहवान, कोनार एवं झुमरा स्थित कैंप में सहित इसके निकटवर्ती खाली जमीन पर 4 हजार पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त बातें शनिवार को रहावन कैंप में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि दिव्यर्थी स्वयंसेवी संस्था के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कमांडेंट श्री सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन सभी प्राणियों के लिए नितांत आवश्यक है इसके बिना जीवन कि परिकल्पना असंभव है। जो कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की घोर किल्लत के रूप में देखने को मिली। आक्सीजन कि कमी के कारण देश में सैकड़ों लोगों का असमय मौत हो गया। कहा कि हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि वर्तमान में जो ऑक्सीजन की कमी हुई उसके लिए हम सभी जिम्मेदार है। अतः निकट भविष्य में कभी ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में अधिकाधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे यथा पीपल, नीम, बरगद, कटहल, अशोक, कदम आदि पौधे अगले एक महीने के भीतर लगाए जाएंगे। कहा कि उपरोक्त वृक्षारोपण हेतु हमारे कैंप परिसर एवं कैंप परिसर के नजदीक उपलब्ध स्थानों पर 4 हजार गड्ढों की खुदाई की जा चुकी है एवं कुछ स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया जा चुका है। बताया कि दिनांक 20जुलाई तक ना सिर्फ 4 हजार पौधे लगाए जाएंगे बल्कि पौधों के उचित संर्वधन, संपोषण व सुरक्षा के लिए सभी स्थानों पर संबंधित सहायक कमांडेंट की टीम के द्वारा देख-रेख भी होगी।
इसीप्रकार उन्होंने 26 बटालियन द्वारा दिव्यर्थी, स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के इस मुहिम और आगे बढ़ाने की अपील की।
मौके पर मुख्य रूप से द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार राही, नारायण बलाई, उप कमांडेंट पंकज कुमार मिश्रा, के साथ-साथ दिव्यर्थी संस्था की अध्यक्षा आरती सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा एवं भारी संख्या में मौजूद सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवानों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।