पाठकों से निवेदन है कि यह व्यक्ति अपने शनिवार सुबह अपने घर से 9 बजे एक बाछा खरीदने नेरकी जाने की बात कहकर निकला है तब से अब तक लापता है। कृपया खोजने में मदद करें..!!
*ज्यादा से ज्यादा Grouop, Facebook में Share करें..!!*
नाम- सुगन यादव
उम्र- 65 वर्ष
पहनावा- सफ़ेद फुल कमीज, ब्लू फुल पैंट
पता- ग्राम- ससबेड़ा, जौबेड़ा बस्ती,
पो.+थाना- आई.ई. गोमिया
जिला- बोकारो, झारखंड, 829112
पता बताने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा।
अगर किसी को पता चले या यह व्यक्ति कहीं मिले तो उनके पुत्र प्रदीप यादव मो.- 6206646563 पर सूचना दें।