बंशीधर नगर :
-प्रखंड के पाल्हे जतपुरा ग्राम में चल रहे प्रवचन के क्रम में स्वामी जी महाराज ने कहा कि इंद्रियों का भोग तो जानवर भी भोग लेते हैं यह सभी जीवो में व्याप्त है लेकिन 84 लाख योनि के बाद मानव योनि में जन्म लेने के बाद मनुष्य की इच्छा परमात्मा प्राप्ति की होनी चाहिए, क्योंकि ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा होती है तो 84 लाख योनियों के बाद मानव योनि में इंसान जन्म लेता है. अगर वह भी भोग विलास में इधर-उधर गवां दे तो यह दुर्भाग्य है.
मनुष्य का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भगवत प्राप्ति हीं होनी चाहिए और इसको पाने के लिए मनुष्य को प्रयास करना चाहिए. जिसका दो मुख्य मार्ग है, संत का समागम तथा ईश्वर का भजन. अगर आप मार्ग से भटक गए हैं कहीं कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो संत का समागम कीजिए संत का दर्शन कीजिए संत का प्रवचन सुनिए धीरे-धीरे मन भटका हुआ मार्ग छोड़कर ईश्वर की ओर अग्रसर हो जाएगा.अगर कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तो लगातार ईश्वर की भक्ति शुरू कर दीजिए धीरे-धीरे भटका हुआ मन भी ईश्वर के मार्ग में चलना शुरू कर देगा.स्वामी जी महाराज ने कहा कि मानव योनि में कर्म के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.हम मानते हैं कि अच्छा कर्म ज्यादा नहीं हो पा रहा है लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि बुरा कर्म न हो पाए. सतर्कता इसी बात की रखनी चाहिए कि हमसे कोई गलत कार्य न हो जाए. किसी अन्य जीवों को कष्ट न हो जाए.किसी को भी किसी जीव को मारकर खाने का अधिकार नहीं है. अपने जीभ के स्वाद के लिए दूसरे जीवों को मार कर खाना यह बहुत बड़ा महा पाप है. क्योंकि मनुष्य भी सभी योनियों से होकर गुजरा है.अतः मनुष्य को विवेक से काम लेना चाहिए. ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए अच्छे-अच्छे कर्म करने चाहिए पेड़ पौधा लगाना चाहिए और सबसे पहला चीज है कि आसपास के वातावरण और आसपास के जगह को स्वच्छ रखना चाहिए. जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता है.प्रत्येक मनुष्य को चाहिए की गंगा गीता गौ तथा गायत्री की पूजा करें.जिनके घर में इन सभी की पूजा होती है उनके घर में दरिद्रता का वास नहीं हो पता है और उनके पूरे परिवार पर नारायण की कृपा बनी रहती है.कामना उत्पन्न होते ही मनुष्य अपने कर्तव्य से विमुख हो जाता है और नासवान संसार के सम्मुख हो जाता है.किसी को भी नाही इच्छाओं की पूर्ति की आशा रखनी चाहिए और ना परमार्थिक इच्छा की पूर्ति से निराशा ही होना चाहिए. कामनाओं के त्याग में सब स्वतंत्र और समर्थ हैं परंतु कामनाओं की पूर्ति में कोई भी स्वतंत्र तथा समर्थ नहीं है. ज्यों ज्यों कामनाए नष्ट होती है हम ईश्वर के करीब जाते हैं.और ज्यों ज्यों कामनाएं बढ़ती है तो साधुता लुप्त होती है और हम ईश्वर से दूर होते चले जाते हैं. अतः जितना हो सके उतना जीवन में संसाधन का कम उपयोग करना चाहिए और सुख की इच्छा नहीं रखनी चाहिए कामना मात्र से कोई पदार्थ नहीं मिलता अगर मिलता भी है तो सदा साथ नहीं रहता ऐसी बात प्रत्यक्ष होने पर भी पदार्थ की कामना रखना यह हमारी भूल है.