भंडरिया : भंडरिया थाना प्रांगण में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया।
बैठक में भंडरिया थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाएं। बकरीद की नमाज अपने घर में ही अदा करें, अपने घर में भी ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं लगाएं। घर में ही बकरे की कुर्बानी करें। मस्जिद या ईदगाह में चार - पांच लोग ही नमाज अदा करेंगे। ज्यादा भीड़ भाड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोग अफवाह से बचें और किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना हो तो उसे तुरंत थाने को दें। असामाजिक किस्म के लोग माहौल भड़काने का काम करते हैं। असामाजिक किस्म के लोगों की यहां कोई जगह नहीं।
भड़काने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का रूप लेते जा रही है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क लगाकर ही चलें। बगैर वेवजह घर से बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना की मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए सरकार का जो दिशा निर्देश ईद की नमाज अदा करने में था, वही निर्देश इस बकरीद कुर्बानी में भी है। इस निर्देश का लोग पालन करें।
बैठक में एएसआई विजय कुमार सिंह, अरुण सिंह, रामेश्वर उपाध्याय, प्रवीण कुमार, रामप्रसाद इंदवार, राजबल्लभ कुमार, दिनेश कुमार मरांडी, करचाली सदर, बाजूदीन अंसारी, हनीफ अंसारी, उस्मान अंसारी, मेहंदी हसन, कमरे आलम, अलाउद्दीन अंसारी, जहांगीर अंसारी, नूर ए आलम से, डॉक्टर एहतराम आलम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।