बड़गड़ क्षेत्र में मनरेगा व 14 वें वित्त की राशि से चल रही दर्जनों योजनाएं, प्रवासी सहित अन्य मजदूरों को मिल रहा काम : मुखिया
बड़गड़ (गढ़वा) : कोरोना वायरस के संक्रमण व बीते 4 माह से जारी लॉकडाउन के बीच बड़गड़ पंचायत क्षेत्र में मनरेगा व 14 वें वित्त की राशि से दर्जनों योजनाएं चल रही हैं। वर्तमान में जो काम चल रहे हैं उनमें पोटो खेल मैदान, आम बागवानी, सोक पिट, मेड़बंदी, कुआं, डोभा आदि के नाम शामिल हैं।
उक्त बातें बड़गढ़ मुखिया बालदेव टोप्पो ने कहीं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि देश में जारी लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का आगमन हमारे क्षेत्र में हुआ है। उन्हें काम उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रही है।
प्रवासी मजदूर काम के लिए उनसे मिले, तत्काल उन्हें कार्य उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बिचौलिए किस्म के लोगों को काम नहीं दिए जाने पर उनके द्वारा अनर्गल रूप से मज़दूरों को भड़का कर अखबार में गलत बयानबाजी की जा रही है। जो सर्वथा गलत है।
कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जिन्हें 1 दिन के काम के एवज में 500 से ₹600 तक मजदूरी चाहिए। जबकि मनरेगा के तहत मजदूरी की राशि मात्र ₹194 निर्धारित है। हम उन्हें ₹600 कहां से दे पाएंगे?
मजदूरों के पलायन के संबंध में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच किसी तरह से प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे हैं। वर्तमान में आवागमन की व्यवस्था भी बंद है। लोगों को काम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में पलायन का सवाल ही नहीं उठता है।
मजदूर अब कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बाहर कमाने जाना ही नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास हर किसी के लिए दरवाजे खुले हैं। किसी भी कार्य के लिए आम जन बेधड़क उनसे मिल सकते हैं। समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।