भवनाथपुर : भवनाथपुर व्यवसायी राकेश कुमार चन्द्रवँशी ने भवनाथपुर थाने में दो लोगों के विरुद्ध जरूरत पर मदद में दिए कर्ज का रु मांगे जाने पर धोखा धड़ी करने का लिखित शिकायत किया है।
दिये आवेदन में राकेश ने कहा है कि बाजार के व्यवसायी प्रह्लाद गुप्ता उर्फ भटलु गुप्ता अपनी मजबूरी की काफी दुहाई देते हुए नौ लाख रु कर्ज लिए थे। उसके बदले में मुझे चेक दिया था। परन्तु बीते एक वर्ष में कई बार लिखित तौर पर उनका एग्रीमेंट भी फेल हो गया है।
जबकि दूसरे महिला व्यवसायी अंजू देवी पति धनंजय गुप्ता ने वर्ष 15 में 10 लाख रु अपने वयवसाय के लिए लिए थे। आज काफी समय हो गया और पैसा मांगे जाने पर बराबर आना कानी की जा रही है।
राकेश ने कहा है कि दोनों व्यक्ति द्वारा लिए कर्ज की राशि का दस्तावेज व गवाह भी है।
वर्तमान में मैं एक वर्षो से काफी गंभीर बीमारी से ग्रसित हूँ और मुझे इलाज के लिए बीते 28 जुलाई को ही लखनऊ में डेट था। परंतु पैसा के अभाव में मैं अपना इलाज नहीं करा पा रहा हूं।
पुलिस ने दिये आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।