भवनाथपुर: अरसली उतरी पंचायत में लाभुकों के शिकायत पर बीडीओ उमेश मण्डल थाना इंस्पेक्टर रामजी महतो व थाना प्रभारी ने संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर विमला देवी द्वारा कार्डधारी लाभुकों के बीच दाल वितरण में लाभुकों को एक किलो के जगह 9 सौ ग्राम दाल देने की शिकायत पर शुक्रवार को जाँच किया।
बीडीओ उमेश मंडल ने जविप्र दूकान की जांच के क्रम में पाया कि उक्त समूह के जविप्र डीलर द्वारा प्रत्येक कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा से 300 ग्राम कम चना दाल का वितरण किया गया है। इसके बाद बीडीओ ने डीलर से उपस्थित सभी लाभुकों के बीच तीन-तीन सौ ग्राम दाल का वितरण कराया।
मौके पर लाभुक शीला देवी, उषा देवी, चिंता देवी, पानपति देवी, सरिता देवी, भुखन मेहता, व ग्रामीण डोमन राम, आत्मानंद विश्वकर्मा,अगस्त चौबे, बजरंगी साह सहित कई लाभुकों ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड पर प्रत्येक माह पर 1 किलो दाल देना है, जबकि जून तक तीन माह का 3 किलो दाल देना है।
लेकिन महिला स्वयं सेहत समूह के डीलर द्वारा प्रति कार्ड 3 किलो से कम लाभुकों के बीच वितरण किया जारहा है। लाभुकों को मात्र ढाई किलो से पौने 3 किलो ही चना दाल का वितरण किया गया है। लाभुकों ने कहा कि हम लोग जब चना दाल लेने से इंकार करते हैं तो डीलर द्वारा कहा जाता है, की जो मिल रहा है, लीजिये नही तो यहाँ से जाइये।
उपस्थित लाभुकों की बात सुन कर बीडीओ जब कारवाई की बात कहि तो उसने बीडीओ के सामने सभी को दाल दिया। वही बीडीओ ने नाराजगी जताते हुवे कारवाई बात कही उस पर डीलर विमला देवी और पति कमलेश बैठा ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी और कहा पहली बार गलती हुवा है, माफ कर दीजिए इस के बाद शिकायत नहीं मिलेगी अगर ऐसा दुबारा हुवा तो कारवाई कर देने को कहा तब जाकर बीडीओ ने कहा पहली गलती समझ कर माफ किया जा रहा है अगर लाभूक की दुबारा शिकायत मिली तो कारवाई तय है ।