गढ़वा : शहर के चिनियां मोड़ काली मंदिर के समीप स्थित वीणा एकेडमी में गुरुवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर कोचिंग के निदेश पूनम प्रभाकर, संरक्षक सर्वेश प्रभाकर एवं संस्थान के सभी छात्र, छात्राओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की।
मौके पर निदेशक पूनम प्रभाकर ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के संरक्षण सर्वेश प्रभाकर ने कहा कि आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। साथ ही बेहतर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
उन्होंने बच्चों को आगामी दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में बेहतर सफलता प्राप्त करने, टाइम मैनेज करने आदि के बारे में मोटिवेट किया। इस दौरान सभी बच्चों ने बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने का संकल्प लिया। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।