भंडरिया(गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग पीठ की बैठक की गई। बैठक में पतंजलि सह राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी,भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी नागेन्द्र तिवारी एवं पतंजलि योगपीठ जिला प्रभारी ईश्वरी ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बैठक में योग शिक्षकों को योग कक्षा नियमित चलाने का आग्रह किया गया। प्रखंड में संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्धारित संख्या पर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति तय करते हुए कोविड-19 के मद्देनजर शारीरिक दूरी का पालन कड़ाई से की गई थी।
मौके पर रासबिहारी तिवारी ने कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा के रूप में शामिल रहना चाहिए।
सभी योग शिक्षक योगकक्षा के माध्यम से खूद योग करते हुए अन्य लोगों को भी लाभान्वित करें। योग के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्राप्त किया जा सकता है। समय-समय पर पतंजलि सह योग शिक्षक का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। कोविड काल में ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। आवश्यकता है युवा इससे जुड़कर लाभ लें। साथ ही भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से प्रदान किये जा रहे प्रशिक्षण करके रोजगार का अवसर तैयार करें।
बैठक में मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान प्रखंड प्रभारी नितेश कुमार, पतंजलि योगपीठ प्रखंड प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह, पतंजलि महिला प्रभारी नीतू देवी, युवा प्रभारी बिपिन मिश्रा, योग शिक्षक सुरजीत सिंह,मंटु सिंह, वीरेंद्र कोरवा, सिंधु कच्छप, मनीष मांझी, नरेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।