गढ़वा :
समाचार पत्र के माध्यम से संज्ञान में आए प्रखण्ड डण्डई अन्तर्गत "अबुआ आवास योजना" दिलाने के लिए को-ऑर्डिनेटर पर महिला से 40 हजार रूपए लेने का लगा आरोप" के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा जांच का आदेश दिया गया।
उक्त के आलोक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डण्डई द्वारा मामले की गहन जाँच की गई। जाँच में अरविन्द कुमार, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रखण्ड डण्डई दोषी पाए गए। जिसके आलोक में अरविन्द कुमार, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रखण्ड डण्डई को उपायुक्त द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया। साथ ही प्रिया कुमारी, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रखण्ड गढ़वा को स्थानांतरित करते हुए डण्डई प्रखण्ड में पदस्थापित किया गया।
श्रीमती कुमारी को निदेश दिया गया है कि प्रखण्ड डण्डई में अविलम्ब योगदान करते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।