भवनाथपुर : बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के शिक्षको का मासिक वेतन पूरा भुगतान नही किये जाने से क्षुब्द होकर शिक्षक संघ द्वारा अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कॉलेज गेट पर प्राचार्य का महाविद्यालय मेंअंदर जाने से रोका।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनेश सिंह ने बताया कि प्राचार्य के द्वारा पिछले शासी निकाय में लिए गए निर्णयों की अवहेलना की गई है, साथ ही शासी निकाय द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार समिति को दरकिनार करते हुए एक पक्षीय शिक्षकेतर कर्मियों का पूरा वेतन भुगतान किया गया, जबकि सहायक प्राध्यापको को इससे वंचित रखा गया है। धरना स्थल पहुंचे प्राचार्य आरपी शुक्ला ने शिक्षको को उनके मांगो के पर सभी शिक्षको का पूरा वेतन देने का अविलंब भुगतान करा दिया।
इस मौके पर प्रो. सुरेंद्र चंद्रवंशी, प्रो. अनेश सिंह, प्रो. बिनोदानंद पाठक, विरेंद्र विश्वकर्मा, अरुण कुमार, उमेश पाठक, जीसी यादव, एपीएस सेंगर, विनोद मिश्रा, सीबी चौबे, नेयाज खाँ, शशि कुमारी, श्रीराम सिंह, शांति कुमारी, बीबी सिंह आदि उपस्थित थे।
*क्या कहते हैं शासी निकाय सदस्य*
शासी निकाय के सदस्य सह प्रोफेसर अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि एक साल पूर्व शासी निकाय की बैठक में प्राचार्य आर पी शुक्ला ने जीबी के सामने प्रस्ताव रखा था कि महाविद्यालय में पैसा नही आरहा है इसलिए आर्थिक तंगी के कारण ईपीएफ नही भरा रहा है सभी कर्मियों का आधा बेतन भुकतान करने का समस्त जीबी के सदस्यों के सहमती से पारित हो गया,जबकि की मैं इसके खिलाफ था।
ईपीएफ का अंशदान हमलोग का पहले हीं काटा गया था बावजूद हमलोग का जमा नहीं किया गया था। तब से ही सभी कर्मियों का आधा वेतन मिलता था सभी लोग नियमित कार्य कर रहे थे कि अचानक प्राचार्य आर. पी. शुक्ला के द्वारा जनवरी 2024 का शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण बेतन कर दिया और हमलोगों पर कोई विचार नही किया गया। इस बात को लेकर हमलोग प्राचार्य के पास गए कि शासी निकाय की अवहेलना कैसे की गई अगर शासी निकाय में निर्णय लिया गया था तो शासी निकाय में ही यह संशोधन होता। अगर उनलोग को पूर्ण वेतन दी गई है तो हम लोग को भी पूर्ण बेतन दी जाए हम लोग का इतना ही मांग था। पिछले 12 तारीख को हमलोगों ने शासी निकाय की सभी सदस्यों को इसकी सूचना दी थी। हमलोगों पर विचार किया जाए।
हमलोगों ने 12 जनवरी से शनिवार तक कार्य बहिष्कार कर इंतजार करता रहा कि हमलोग के पास आएंगे और मांग को समझेंगे। जब शनिवार तक कोई नही आया तो हम शिक्षक संघ ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि हमलोग सोमवार को गेट के पास बैठेंगे और प्राचार्य को महाविद्यालय में अंदर जाने से रोकेंगे।
*क्या कहते हैं प्राचार्य*
प्राचार्य आरपी शुक्ला ने कहा कि ननटीचिंग कर्मचारियों ने सचिव से मुलाकात किया, सचिव के आदेश पर गैर शिक्षण कर्मचारियों का बेतन पूर्ण दिया गया है। हमने सभी शिक्षकों से भी कहा था कि आप लोग भी जा कर सचिव से मिलकर बात कीजिए उन्हके द्वारा जैसा निर्णय लिया जाएगा होगा लेकिन इनलोगों ने नही मिला मुझे ही बात करने को बोल रहे थे सचिव महोदय शादी में व्यस्त हैं इस लिए बात नही हो पाई। 28 फरवरी से बच्चों का परीक्षा है इस लिए हम अपने रिक्स पर सभी शिक्षकों का पूर्ण वेतन भुकतान कर रहे हैं।