धुरकी : धुरकी छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले गुरुवार को धुरकी थाना क्षेत्र के बालचौरा मे मजिस्ट्रेट और पुलिसबल के साथ चेकपोस्ट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे आने जाने वाले वाहन और लोगो की जांच पड़ताल की जा रही है.
वही छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटो के लिए चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग से पहले झारखंड प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाॅर्डर को विभाजित करने वाले गढ़वा जिला अंर्तगत धुरकी प्रखंड क्षेत्र के बालचौरा मे डीसी शेखर जमुआर एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी के द्वारा चेकपोस्ट बनाया गया है. वहीं चेकपोस्ट पर जेई सह दंडाधिकारी प्रमेन्द्र विश्वकर्मा स०अ०नी शैलेंद्र कुमार यादव पुलिसबल के साथ छत्तीसगढ़ से झारखंड मे आने जाने वाले सभी लोगो की तलाशी और जांच पड़ताल की जा रही है. वही बालचौरा मे कनहर नदी मे नाव से आने जाने वाले और मोटरसाइकिल की गहनता से जांच की जा रही है. दंडाधिकारी ने बताया की आगामी सात व 17 नवंबर को छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है, वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड और छत्तीसगढ की सीमा पर चेकपोस्ट बनाकर जांच अभियान और पुलिस गश्ती किया जा रहा है.ताकि शराब बिक्री एवम अवैध सामग्री की ढुलाई तथा अपराधिक घटनाओं सहित अन्य कार्यों से रोका जाय इधर गुरुवार को धुरकी सीओ जुल्फिकार अंसारी,प्रभारी थाना प्रभारी बिक्की कुमार सशत्र बल के साथ बालचौरा बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया है बिद्दीत हो की छत्तीसगढ के बलरामपुर जिले के अंतर्गत रामानुजगंज विधानसभा निर्वाचन संख्या सात के अंतर्गत सनावल थाना और धुरकी थाना कार्यालय सीमा सटा हुआ है. छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने दो चरण का घोषणा किया है. जिसमें प्रथम चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर तथा द्वितीय चरण में शेष 70 सीटों पर मतदान 17 नवंबर 2023 को संपन्न होंगा और 3 दिसंबर 2023 को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.