बंशीधर नगर :- अनुमंडल मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाकबंगला (पुराना)परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा गढ़वा जिला परिषद का सम्मेलन श्रीराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई .सम्मेलन में देश के हित में लड़ते हुए शहीद साथियों, सेना के जवानों एवं निर्दोष फिलिस्तीन एवं गाजा में मारे गये लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया.
सम्मेलन में उदघाटन भाषण करते हुये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव सह अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक ने कहा की फिलिस्तीनी मुद्दे के साथ एकजुटता के लिए समर्पित है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अब तक की सबसे खराब मानवीय त्रासदी वाले क्षेत्र में शांति लागू करने की मांग की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अखिल भारतीय किसान सभा ने पूरे देश में फिलिस्तीन के समर्थन में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. लोगों के अमानवीय तरीके से इजरायल के द्वारा हमले की पुरजोर विरोध हो रहा है.उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता आंदोलन में किसान एवं मजदूर वर्ग की भूमिका आज भी प्रासंगिक है.कई राज्यों में जुलूस और सार्वजनिक सभाएँ आयोजित कर इजराइल का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा की किसान विरोधी कानून के विरोध में दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन किसान आंदोलन ने मोदी सरकार को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि आज देश के किसान ,मजदूर, छात्र, नौजवान को बचाने के लिए, देश के संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए आगामी होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करें,तभी देश के किसान मजदूर की भलाई हो सकता है. लोकसभा एवं विधानसभा में अपने किसान मजदूर के हित मे काम करने वाले सिपाही को चुनकर भेजे. पाठक ने कहा कि देश में मोदी की सरकार धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति कर सता में पुनः वापस आने के लिए जदोजेहद कर रही है.धर्म के नाम पर लोगों को लड़ने के लिए हर संभव प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है,इसीलिए समय की मांग है कि किसान मजदुर संगठन को मजबूत बनाये. उनके हक और अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे. लोकसभा और विधानसभा की चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर नौजवानों को जोड़ें. देश की आधी आबादी महिलाओं को संगठित कर महिलाओं के मजबूत संगठन बनाने की जरूरत है. आज की स्थिति में महिलाएं पुरुषों से भी ज्यादा आगे बढ़कर के काम कर रही है.उन्होंने आगामी 26,27व 28 नवंबर को राष्ट्रव्यापी महापड़ाव को सफल बनाने के लिए 26 नवंबर को रांची में हजारों की संख्या में शामिल होने की अपील किया. सम्मेलन को राज्य कार्यकारिणी के सदस्य गणेश सिंह ने संबोधित करते हुये किसान मजदूर की एकता को बनाए रखने के लिए एकजुट होने की अपील किया.कार्यकारी जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने सांगठनिक एवं राजनीतिक प्रतिवेदन पेश किया. अखिल भारतीय किसान सभा के सम्मेलन में 11 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया .सर्व समिति से श्री राम को जिला सचिव एवं मुना राम को जिलाध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन को मजदूर नेता गणेश सिंह, अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद अकेला ,जिला मंत्री श्री राम, जिला सचिव राजकुमार राम ने भी सम्बोधित किया.सम्मेलन में गोपाल यादव, इसहाक अंसारी, रविंद्र कुमार सिंह ,शंभू सिंह ,सुरेंद्र प्रसाद यादव ,परवेज अंसारी, मुन्नाराम ,मोतीराम, अशोक राम राम, विजय सिंह, मानमती देवी पृथ्वी पासवान ,कौशल्या देवी, विद्या पासवान, शांति कुमार ,राजकुमार भुइयां सहित बड़ी संख्या में किसान सभा के सदस्य उपस्थित थे.