गढ़वा : गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ का वन विभाग के सामुदायिक भवन में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन डीएफओ दिलीप कुमार यादव, प्रशिक्षु डीएफओ एबिन बेन्नी अब्राहम, संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडे, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी,सचिव आनंद सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर डीएफओ दिलीप कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ खेल को आगे बढ़ाने के लिए काफी काम कर रहा है और उनके प्रयास से जिले के 16 खिलाड़ी नेशनल खेल रहे हैं। टेबल टेनिस संघ और खिलाड़ियों का सपना ओलंपिक खेलने का है और उनके सपने को साकार करने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए सामुदायिक भवन को गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ को उपलब्ध कराया गया है।
इस सामुदायिक भवन में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण केंद्र संचालित होगा। इन्होंने खिलाड़ियों से कहा की आप अपने पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी खेले आप लोगों की जो भी समस्याएं होगी उसे भी दूर किया जाएगा। डीएफओ एबीन बेन्नी अब्राहम ने कहां की आप लोगों ने जिस मेहनत के साथ खेलकर आगे बढ़ रहे हैं उससे भी आगे बढ़कर देश के लिए नाम रौशन करना संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडे ने कहा कि टेबल टेनिस के 16 खिलाड़ी नेशनल खेल रहे है और उस खिलाड़ी को जगह के लिए तरसना था जो जिले के लिए अच्छा नहीं था।वन विभाग की ओर से टेबल टेनिस के खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए भवन उपलब्ध कराया गया है इसके लिए संघ उनका ऋणी है। संघ सामुदायिक भवन को बेहतर तरीके से रखेगा। अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि टेबल टेनिस की खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और उनको खेलने के लिए एक समुचित भवन की आवश्यकता थी विभाग की ओर से भवन उपलब्ध कराने के बाद समस्या दूर होई है, इसके लिए डीएफओ सर को बहुत-बहुत धन्यवाद।
उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा की गढ़वा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है टेबल टेनिस जैसे खेल में गढ़वा के 16 बच्चे विपरीत परिस्थिति में नेशनल खेल रहे हैं वह भी चांद के बराबर पहुंचने के सम्मान है।सचिव आनंद सिन्हा ने कहा कि वन विभाग की ओर से दिए गए सामुदायिक भवन में टेबल टेनिस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन के साथ ही खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग टेबल टेनिस खेलना चाहते हैं वे संघ में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।विशेष जानकारी के लिए संघ के कोषाध्यक्ष सह कोच कमलेश कुमार दुबे के मोबाईल नंबर 9304168422 पर संपर्क कर सकते है।