मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ सोती गांव निवासी अब्दुल सत्तार अंसारी की हत्या के आरोपी हजरत अंसारी को मेराल थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना अंतर्गत फरठीया गांव निवासी हजरत अंसारी पिता स्वर्गीय सोबरती मियां को छापेमारी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। हजरत के खिलाफ अपने बहनोई अब्दुल सत्तार अंसारी की हत्या को लेकर मेराल थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अभियुक्त हजरत अंसारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में हत्या के आरोप को स्वीकार कर लिया है। हजरत के निशानदेही पर उसका खून लगा कमीज भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है।
विदित हो की करीब एक सप्ताह पूर्व गेरुआसोती गांव निवासी अब्दुल सत्तार अंसारी की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी ।उक्त मामले में अब्दुल सत्तार की बीवी सफीना बीवी ,हजरत अंसारी सहित छः लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। घटना का एक अन्य अभियुक्त मृतक की पत्नी सफीना बीवी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत भेज चुकी है।