गढ़वा :
गढ़वा नगर ऊंटरी मार्ग पर गुरुवार को नगर ऊंटरी के पास कार मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल मेराल थाना क्षेत्र के पेसका गांव निवासी रामप्रवेश साव का पुत्र उपेंद्र प्रसाद साव बताया गया है उसे इलाज के लिए गठबंधन अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में बताया गया कि किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल से नगर ऊंटरी की ओर गया हुआ था वापस लौट के दौरान एक कर सवार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया घटना के बाद उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
गढ़वा रमना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी जीतन पासवान का पुत्र जय राम पासवान कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना का संबंध में परिजनो ने बताया की जय राम पासवान गुरुवार को किसी काम से गढ़वा न्यायालय में आया हुआ था यहां से वापस जाने के बाद उसने किसी बात को लेकर कीटनाशक खा लिया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि किस बात को लेकर जयराम पासवान कीटनाशक खाया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव की चांदनी खातून पिता शफीक अंसारी ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार चांदनी खातून को उसके घरवालों ने किसी बात को लेकर डांट फटकार किया था। इससे गुस्से में आकर चांदनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सदर अस्पताल में इलाजरत चांदनी खातून की हालत स्थिर बनी हुई है।
गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौजिया गांव निवासी सदिक अंसारी कि पुत्री चांदनी खातून कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में प्रजावाणी बताया कि चांदनी खातून गुरुवार को नामधारी कॉलेज में अपना नाम एडमिशन कराने के लिए गई हुई थी वहां से वापस घर लौट के बाद किसी बात को लेकर कीटनाशक खा लिया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया इस संबंध में परिजनों का कहना है कि चांदनी खातून किस बात को लेकर कीटनाशक खाई है इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी हमीद अंसारी पिता इमामन अंसारी को गुरुवार को सांप ने डस लिया।
सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि हमीद अंसारी धान रोपनी के लिए खेत तैयार करने में लगा था। इस दौरान उसके दायां पैर में सांप ने डस लिया। इसके बाद उसके स्वजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने हमीद अंसारी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।