भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के पंडरिया पीसीसी पुल के पास बुधवार को चार स्कूली छात्रा स्कूल से छुटी के बाद घर वापसी के क्रम में हुई वज्रपात से गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि मकरी बगही टोला 65 वर्षिय छठु राम अपने घर के बाहर बैठा हुआ था अचानक हुई वज्रपात की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है ।
@o2
घटना के बारे में बताया जाता है कि छात्रा सबु निसा पिता रमजान अंसारी पंडरिया ,जोती कुमारी पिता सुरेंद्र मेहता अहिरपूरवा वर्तमान में के चपरि मामा सुनील मेहता के घर रहकर पढ़ाई करती है , सपना कुमारी पिता संजय साव चपरि ,पुष्पांजलि कुमारी पिता सीता राम मेहता पंडरिया । सरस्वती शीशु विद्या मन्दिर भवनाथपुर बाजार की छात्रा थी जो छुटी के बाद लगभग ढाई बजे अपने घर जा रही थी तेज वारिस व बज्रपात होने के कारण बज्रपात के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गई ।
सभी घायलों को घटना स्थल से कुछ दूर पर वारिस में छुपे हुए थे जानकारी मिलते ही शिंगहिताली के युवक छोटू चन्द्रवंसी ,प्रवीण चन्द्रवँशी ,सन्तोष दुबे के द्वारा अपने बाइक से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक नीतीश भारती व अभिनीत विस्वास के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गढवा रेफर कर दिया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ सप्ताल परिसर जानकारी के लिए लग गई ।वन्ही घटना की सूचना मिलने पर थाना के एस आई सहदेव साह ,ए एस आई अभिमन्यु सिंह ,पंडरिया मुखिया पति अनिल चौबे ,मकरी मुखिया पति धनंजय साह ,बीडीसी रीता देवी ,उप प्रमुख पिन्टू टोपनो , पूर्व मुखिया अब्दुला अंसारी सहित लोग उपस्थित थे ।