मझीआंव (गढ़वा) : नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के कर्मठ एवं जुझारू समाजसेविका गीता देवी ने वार्ड नंबर 2 के विभिन्न गांव एवं टोले में जाकर घर - घर कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर विकलांग व आम लोगों के बीच मास्क का वितरण किया।
वितरण के दौरान समाजसेविका गीता देवी ने आम लोगों से मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। कहा कि दुबे तहले गांव के रजवारी टोला सहित अन्य गांव एवं टोले में 500 मास्क वितरण करने का हमने संकल्प लिया है। और कहा कि जरूरत पड़ने पर और मास्क लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग लड़ने का सबसे बड़ा हथियार मास्क का उपयोग है एवं एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रहने से ही कोरोना से जंग जीत सकते हैं।
उन्होंने सभी लोगों को इसका अनुपालन करने की अपील की।
मौके पर उपस्थित बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिगू राम ने कहा कि आज पूरे देश इस महामारी के आग में जल रहा है। इससे बचाव हेतु सभी वर्गों का सकारात्मक सोंच के साथ केंद्र व राज्य सरकार का गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा।
उन्होंने सहयोग के दृष्टिकोण से रजवाड़ी टोला निवासी शंभू रजवार की पत्नी के निधन होने पर आयोजित ब्रह्मभोज कार्यक्रम में 25 किलो आटा, 200 ग्लास एवं 200 पत्तल की सहायता की।
इधर मास्क वितरण से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।
इस मौके पर बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष बिगु राम, विजय कुमार ठाकुर, रेखा देवी एवं रिंकी देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।