गढ़वा : गढ़वा समाहरणालय के एक कर्मी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को समाहरणालय स्थित विकाश भवन ए में संचालित विभिन्न विभागों के कर्मी अपने -अपने कार्यकाल से बाहर निकल कर समाहरणालय परिसर में इकट्ठा हो गए।
कर्मियों ने उपायुक्त राजेश कुमार पाठक को आवेदन देकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कम से कम एक सप्ताह के लिए सभी कार्यालय बंद करने की मांग किया है। कर्मियों में इसे लेकर काफी भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। कर्मियों ने उपायुक्त को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में काम करने में हमलोग असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं एक कर्मी को संक्रमण होने से सभी समाहरणालय कर्मी संक्रमित हो सकते हैं।
कर्मियों ने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि हमसभी कर्मी वर्क फ्रॉम होम के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। कर्मियों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही शिक्षा विभाग के भी एक पदाधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। कर्मियों को कार्यालय में नहीं जाने से कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग , जिला परिषद, डीआरडीए आदि कार्यालयों में कार्य बाधित रहा।
आवेदन देने वालों में उमाकांत पांडेय, श्लोक सिंह , अमित तिवारी, धीरज पूरी, प्रभा देवी, सुषमा तिर्की, दिवाकर मिश्रा, नीलेश पांडेय, संतोष कुमार, सुचित कुमार सिंह, विकास श्रीवास्तव, उपेंद्र राम, शिव कुमार आदि शामिल हैं।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव ने डीसी से पन्द्रह दिनों के लिए कार्यालय बंद करने की मांग की :
अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि समाहरणालय में हमारे एक कर्मी संक्रमित पाए पाए हैं।
जिससे बुधवार को सभी कर्मी कार्यालय से बाहर निकल आये। कर्मियों का महासंघ की ओर से पूरा समर्थन करता हूं। उन्होंने उपायुक्त से कर्मियों के हित में उचित निर्णय लेने की मांग किया है। ताकि अधिकारी व पदाधिकारी भी संक्रमित होने से बच सकें। उन्होंने पंद्रह दिनों के लिए कार्यालय बंद करने की मांग किया है । वहीं यह भी कहा है कि कभी भी जरूरत पड़ने पर कर्मी उपस्थित रहेंगे ।