पुलिस किसी राजनीति पार्टी, और संगठन के लिए काम नहीं करती है, पुलिस जनता की सेवा और लोगों की सुरक्षा के लिए कानून के तहत काम करती है। उक्त बातें गढ़वा पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद राज खलखो, संगठन के पदाधिकारी लक्ष्मीकांत और महेंद्र पासवान ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता में कही।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सार्जेंट मेजर आंनद राज खलको कहा कि 18 जुलाई को पुलिस बिना मास्क के चलने वाले लोगों की जांच कर रही थी। उसी दौरान भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी बिना मास्क के पकड़े गए थे। पुलिस उनसे मास्क नहीं लगाने के संबंध में जब पूछताछ करने लगी तो उन्होंने पीसीआर के पुलिस कर्मी श्रवण कुमार से उलझ गए और उन्होंने कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार के साथ-साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे जिसके बाद पुलिस ने कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजी थी।
पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर राजनीति से प्रेरित होकर काम करने की बातें सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य जगह से आने लगी। ऐसे में हम यहां बताना चाहते हैं कि पुलिस किसी पार्टी या किसी संगठन के लिये काम नहीं करती है। ऐसे बातों से पुलिस का मनोबल टूटता है। लोगों ने कहा कि पुलिस जब से कोरोना शुरू हुई है तब से जनता की सेवा में दिन रात लगी हुई है। पांच माह से पुलिस कर्मी अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं। उसके बाद भी पुलिस को लोग राजनीतिक पार्टी हित में काम करने की बात कह रहे हैं, जो पुलिस के मनोबल को तोड़ने के साथ साथ उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है।पुलिस ना तो कभी गरिमा को ताक पर रख कर काम करती है और ना ही कभी आगे भविष्य में करेगी।
मौके पर केंद्रीय पुलिस एसोसिएसन के सदस्य सह शहर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि ऐसे तो हर वक्त पुलिस आम आवाम के लिए ही सरहद से ले कर सड़क तक मुस्तैद रहती है, उसमें भी अगर बात इस कोरोना काल की हो तो, आज हर पुलिसकर्मी लोगों को इस संक्रमण से महफ़ूज रखने के लिए ही जद्दोजहद में जुटा हुआ है। लोग अपने - अपने घरों में हैं लेकिन पुलिस के अधिकारी और जवान डयूटी बजा रहे हैं, लेकिन विडंबना इस बात का है कि इतना के बाद भी हमारे मान सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंच रहा है। आज मास्क पहनने का अनुरोध करना भी लोगों को नागवार गुजर रहा है। लोग हमसे ही उलझने के साथ साथ दुर्व्यवहार करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में हम एसोसिएशन के लोग समझाने के साथ चेतावनी भी दे रहे हैं कि हमलोग इस विषम आपदा में खुद के लिए नहीं बल्कि आपके लिए सड़क पर हैं।